
भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपना पानी का ब्रांड लॉन्च किया है। इस वॉटर ब्रांड का नाम है हिमालयन प्रीमियम वॉटर और इसकी सबसे मंहगी बोतल की कीमत 600 रुपये है। भूमि के इस ब्रांड की कीमतें काफी खास हैं। इस पानी की बोतलों को 2 साइज 500ML और 750ML की है। भूमि ने News18 से बातचीत में बताया कि ये खास पानी है और इसके लिए उन्होंने 18 साल की सेविंग इन्वेस्ट की है। कांच और प्रीमियम प्लास्टिक की बोतलों में 500 और 750 ML की बोतलों की कीमत छोटी 90 रुपये की है और कांच की कीमतें 600 रुपये तक जाती हैं।
हिट हीरोइन से बनीं बिजनेसवूमन
बता दें कि भूमि पेडनेकर पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ यहां अपना बिजनेस शुरू किया है। इससे पहले दीपिका, आलिया और करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस अपना बिजनेस लॉन्च कर चुकी हैं। अब भूमि भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। भूमि ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ में कमाल का काम किया था। ये फिल्म खूब सराही गई थी। इसी फिल्म ने भूमि को स्टार बनाया। डेब्यू फिल्म के लिए भूमि ने 60 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। इस फिल्म के बाद भूमि ने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभमंगल सावधान में काम किया थी। ये दोनों ही फिल्में हिट रही थीं।
ओटीटी सीरीज को लेकर बटोरी सुर्खियां
बता दें कि अब तक 26 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी भूमि ने बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर दमदार सीरीज की थी। इस सीरीज में भूमि को काफी पसंद किया गया था। द रॉयल्स नाम की ये सीरीज बीते दिनों रिलीज हुई थी। इससे पहले भूमि ने ओटीटी फिल्म भक्षक में भी कमाल का काम किया था। इस फिल्म में भूमि ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था जिसे खूब सराहा गया था। अपने करियर में भूमि अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। अब भूमि बिजनेसवूमन भी बन गई हैं। भूमि ने अपना पानी का ब्रांड लॉन्च किया है। अब फिल्मों के साथ भूमि बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम आजमाना चाहती हैं।
