
भाई-बहन के रिश्ते को कैसे मजबूत बनाएं?
Raksha Bandhan: बचपन में भाई और बहन एक दूसरे से जितना ज्यादा करीब होते हैं, बड़े होते-होते उनके बीच में दूरियां पैदा होने लगती हैं। भाई और बहन अपनी-अपनी गृहस्थी शुरू करते हैं और फिर पिता, पति, मां, पत्नी की भूमिका निभाते-निभाते भाई और बहन की भूमिका निभाना भूल जाते हैं। अगर आपने कुछ बातों पर ध्यान दिया तो आपके रिश्ते में कभी भी दूरियां पैदा नहीं हो पाएंगी।
जरूरी है समय देना
आपको अपने भाई या फिर बहन के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। अगर आप हर रोज अपने सिबलिंग से बात नहीं कर पाते हैं, तो कोई बात नहीं। लेकिन वीकेंड पर आपको उनसे बात जरूर करनी चाहिए जिससे आपको पता चल पाए कि उनके जीवन में क्या चल रहा है। एक दूसरे के लिए समय निकालना, किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए बेहद जरूरी होता है।
पुरानी यादों को ताजा करना
अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने सिबलिंग के साथ बिताई गईं पुरानी यादों के बारे में जरूर सोचना चाहिए। अगर आप कभी एक साथ बैठते हैं, तो आपको पुरानी एल्बम्स देखनी चाहिए। कभी अपने भाई या फिर अपनी बहन के साथ झगड़ा हो जाए, तो पुरानी यादों की मदद से आप झगड़े को बढ़ने से रोक सकते हैं। इसके अलावा आपको गुड लिसनर बनने की कोशिश करनी चाहिए, आपकी आधी से ज्यादा दूरियां इस आदत को डेवलप करने से मिट सकती हैं।
जरूरी है तारीफ करना
भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग अक्सर दूसरों की खामियों को ढूंढने लग जाते हैं। इस आदत की वजह से रिश्ते खराब हो जाते हैं। अगर आप अपने सिबलिंग के साथ एक मजबूत रिश्ते को कायम करना चाहते हैं, तो आपको एक दूसरे की तारीफ भी करनी चाहिए। इस टिप को फॉलो करने से आपके रिश्ते में मिठास घुल जाएगी।
