
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा हाल में ही खत्म हुआ जिसमें वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन इस दौरे पर शानदार देखने को मिला, जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इंग्लैंड का दौरा शुरू होने से पहले ही जसप्रीत बुमराह को लेकर ये साफ कर दिया गया था कि वह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही खेलते हुए दिखाई देंगे ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके। इसको लेकर बुमराह ने पहले ही टीम मैनेजमेंट को भी जानकारी दे दी थी। अब उनके इस फैसले को लेकर अजिंक्य रहाणे ने उनकी तारीफ की है।
ऐसे फैसले लेने पर कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर भी कर दिए जाते हैं
जसप्रीत बुमराह को लेकर अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह ने शुरू से ही काफी क्लियरिटी रखी जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगी। सीरीज के शुरू होने से पहले ही उन्होंने कप्तान और टीम मैनेजमेंट को साफ कर दिया था कि वह तीन टेस्ट मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसमें पहला और तीसरा शामिल था। एक कप्तान के लिए ये काफी अच्छी बात होती क्योंकि इससे उसे फैसले लेने में आसानी हो जाती है। भारत के लिए खेलते समय एक खिलाड़ी के लिए इस तरह का फैसला लेना सबसे मुश्किल काम होता है क्योंकि इसके चलते कई प्लेयर्स को टीम से बाहर भी कर दिया जाता है।
बुमराह ने इंग्लैंड के दौरे पर हासिल किए कुल 14 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा मुकाबला खेला था, जिसमें तीनों मैचों में मिलाकर वह 26 के औसत से 14 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। जसप्रीत बुमराह ने कुल 119.4 ओवर्स की गेंदबाजी इस सीरीज में की जिसमें वह 2 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लेने में कामयाब रहे। ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से ठीक पहले बीसीसीआई ने उन्हें टीम से रिलीज करने का भी फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने तोड़ा 67 साल पुराना रिकॉर्ड, दर्ज की टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया बड़ा ऐलान, इन दो प्लेयर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी