
करुण नायर
महाराजा ट्रॉफी के चौथे सीजन की शुरुआत इस बार 11 अगस्त से होगी जिसमें फाइनल मुकाबला 25 अगस्त को खेला जाएगा। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इस टी20 लीग में कई बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए आगामी सीजन में दिखाई देंगे। इसमें दो जो सबसे बड़े नाम हैं वह डिफेंडिंग चैंपियन मैसुरू वारियर्स टीम के कप्तान करुण नायर और दूसरा बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
चौथे सीजन में खेले जाएंगे कुल 33 मुकाबले
11 अगस्त से शुरू होने वाले महाराजा ट्रॉफी के चौथे सीजन को लेकर बात की जाए तो उसमें लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद पहला क्वालिफायर मैच 26 अगस्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीम के बीच होगा जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी। वहीं 26 अगस्त को तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच भी होगा जिसमें जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 मुकाबले में हारने वाली टीम के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मैच में खेलना होगा। चौथे सीजन का खिताबी मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस बार महाराजा ट्रॉफी के सभी मुकाबले श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार के मैदान पर खेले जाएंगे जो मैसूर में है।
कब और कहां पर देख सकते हैं महाराजा ट्रॉफी 2025 के मैच
इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव टेलीकास्ट को लेकर बात की जाए तो सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड की एप और वेबसाइट दोनों में की जाएगी। महाराजा ट्रॉफी 2025 में कुल 6 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी जिसमें मैसूरु वॉरियर्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मैंगलोर ड्रेगन्स, गुलबर्गा मिस्टिक्स, हुबली टाइगर्स और शिवमोग्गा लायंस शामिल है। आगामी सीजन का पहला मैच गुलबर्गा मिस्टिक्स और मैंगलोर ड्रेगन्स के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
मैट हेनरी का बड़ा कारनामा दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे करीब
बुमराह को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान, कहा – जो उन्होंने फैसला लिया वह लेना वाकई मुश्किल