
आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिया था।
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में एक दिल दहलाने वाली घटना में 64 साल की एक महिला को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिराया गया और फिर लूट लिया गया। रेलवे पुलिस के अनुसार, यह वारदात शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उस समय हुई जब सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस कोझिकोड रेलवे स्टेशन से धीमी गति से रवाना हुई थी। लुटेरे ने महिला के 8000 रुपये से ज्यादा कैश और मोबाइल फोन छीन लिया। बताया जा रहा है कि महिला अपने भाई के साथ महाराष्ट्र के पनवेल से केरल के त्रिशूर जा रही थी।
कैसे हुई यह वारदात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ी थी और अपने भाई का इंतजार कर रही थी, जो टॉयलेट गया था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उसका पर्स छीनने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और उसने लुटेरे की शर्ट पकड़ ली। गुस्से में आकर लुटेरे ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन से नीचे पटरियों पर गिर गई। इसके बाद लुटेरा भी ट्रेन से कूद गया और महिला का पर्स छीनकर भाग गया।
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया, ‘वह शख्स अचानक आया और मेरा पर्स छीनने लगा। मैंने पर्स नहीं छोड़ा और उसकी शर्ट पकड़ ली जब वह कूदने की कोशिश कर रहा था। फिर उसने मुझे धक्का दिया, और मैं पीछे की ओर पटरियों पर गिर गई। जहां मैं गिरी, वहां से दूसरी ट्रेन आ रही थी। मेरी ट्रेन में सवार लोगों ने चिल्लाकर मुझे हटने को कहा। मैं खून से लथपथ थी, लेकिन किसी तरह उठकर पटरी से हट गई। मैं बहुत डर गई थी।’ महिला के सिर के पीछे गहरी चोट आई थी।
रेलवे पुलिस ने क्या कहा?
महिला ने बताया कि सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गहरे घाव के कारण उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि हमलावर शायद केरल के बाहर का रहने वाला था। पुलिस ने लुटेरे की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की है। उसने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। (PTI)