
‘आप की अदालत’ में जम्मू एवं कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा।
नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को बताया कि समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने उन्हें एक बार संसद में क्यों रोक लिया था। सिन्हा ने इस इंटरव्यू में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लेकर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने तक कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि हमले के दिन कश्मीर की बैसरन घाटी में सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं तैनात थे।
जब मुलायम ने संसद में सिन्हा को रोका था
मनोज सिन्हा ने खुलासा किया कि कैसे दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने एक बार संसद में उन्हें रोक लिया था। मनोज सिन्हा ने बताया कि मुलायन ने उनका हाथ पकड़कर उनसे समाजवादी पार्टी में शामिल होने और सांसद बने रहने के लिए कहा था। सिन्हा ने कहा, ‘एक बार मैं पार्लियामेंट से निकला तो मुलायम जी ने लॉबी में मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि समाजवादी पार्टी में आ जाओ और सांसद बन जाओ। मैंने विनम्रता से कहा, मैं एमपी रहूं या पैदल रहूं, आपकी पार्टी में नहीं जाऊंगा।’ बता दें कि मनोज सिन्हा ने बीजेपी से सियासत की शुरुआत की थी।
सिन्हा ने की योगी के शासन व्यवस्था की तारीफ
मनोज सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शासन व्यवस्था की तारीफ की और कहा, ‘उत्तर प्रदेश में माफिया गिरोहों के खात्मे के बाद लोगों में डर और आतंक खत्म हो गया है। कानून का राज स्थापित हुआ है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या 2017 में, जब योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चला था, मनोज सिन्हा ने जवाब दिया, ‘नाम चला यह मैंने टीवी पर देखा। पार्टी के किसी नेता ने मुझे नहीं बताया कि मुझे यह जिम्मेदारी दी जाएगी। यह पार्टी तय करती है कि जिम्मेदारी किसे देनी है।’
योगी के CM बनने पर कैसा लगा था?
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में मुख्यमंत्री पद की उम्मीद में प्रार्थना की थी, मनोज सिन्हा ने स्पष्ट किया, ‘यह संयोग था। मैं गाजीपुर में एक स्थानीय नेता भानु प्रताप सिंह की मां के अंतिम संस्कार के बाद लौट रहा था और वाराणसी से लौटते समय संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने गया था।’ जब रजत शर्मा ने पूछा कि क्या आपको अच्छा लगा कि योगी जी सीएम बने, तो मनोज सिन्हा ने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से अच्छा लगा।’
