
मैट हेनरी
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के लिए जिम्बाब्वे का दौरा काफी शानदार रहा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हेनरी ने जहां दो बार पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया तो वहीं वह अब एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 16 विकेट हासिल किए जिसमें उनका औसत सिर्फ 9.13 का रहा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले आसानी से जीतने के साथ क्लीन स्वीप भी करने में कामयाब रही।
डेनिस लिली और वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे हेनरी
मैट हेनरी को लेकर बात की जाए तो वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में कम से कम एक विकेट हासिल करने के मामले में अब कगिसो रबाडा के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। मैट हेनरी पिछली 38 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। वहीं टेस्ट इतिहास में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा बार विकेट लेने के मामले में डेनिस लिली और वकार यूनिस का नाम पहले नंबर पर है, जिसमें दोनों ने 41-41 पारियों में ये कारनामा किया है।
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
गेंदबाज | पारी |
डेनिस लिली | 41 |
वकार यूनिस | 41 |
मैट हेनरी | 38 |
कगिसो रबाडा | 38 |
वेस्टइंडीज के दौरे पर मिलेगा हेनरी को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अब न्यूजीलैंड की टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल 2025 के आखिर में दिसंबर महीने में अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मैट हेनरी के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम करने का मौका होगा, जिसमें वह डेनिस लिली और वकार यूनिस दोनों से आगे निकल सकते हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में विकेट हासिल करने के मामले में मैट हेनरी काफी पहले ही टिम साउदी के रिकॉर्ड को तोड़ चुके थे, जिन्होंने 33 पारियों में ये कारनामा किया था।
ये भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया बड़ा ऐलान, इन दो प्लेयर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एशेज सीरीज के लिए बड़ा जोखिम लेने जा रहे हैं क्रिस वोक्स, गेंदबाज ने खुद ही किया बड़ा खुलासा