
नाओमिका सरन।
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। ऐसी भी चर्चा है कि नाओमिका जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में नाओमिका पैप्स से बचकर भागती नजर आ रही हैं, लेकिन पैपराजी हैं कि उनका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं हैं। ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी पारा चढ़ गया है।
नाओमिका के पीछे पड़े पैपराजी
नाओमिका सरन का ये वीडियो सेलिब्रिटी पैपराजी इंस्टैंट बॉलीवुड ने शेयर किया है, जिसमें ग्रे टी-शर्ट और जींस पहने नाओमिका एक स्टोर से बाहर निकलती नजर आ रही हैं, तभी अचानक उन्हें कई पैपराजी घेर लेते हैं। इस पर नाओमिका असहज हो जाती हैं और पैप्स से बचकर अपनी कार तक पहुंचने के लिए तेज-तेज चलने लगती हैं, लेकिन पैपराजी उनका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं होते। पैप्स भी अपना मोबाइल-कैमरा पकड़े नाओमिका के साथ-साथ भागने लगते हैं।
वीडियो देख भड़के नेटिजंस
इस बीच ना तो नाओमिका ने गुस्सा दिखाया, ना ही पैप्स पर भड़कीं, लेकिन काफी असहज लगीं। स्टारकिड का ये वीडियो देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर पैप्स की आलोचना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिस तरह पैपराजी नाओमिका को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उनके पीछे-पीछे भाग रहे थे, वह काफी परेशान करने वाला है। कई को तो ये वीडियो देखने के बाद जया बच्चन याद आ गईं। भड़के इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि पैप्स में सेलेब्स के प्रति सम्मान की भावना की कमी है।
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘इन्हें अपने मोबाइल पर उन्हें रिकॉर्ड करने की अनुमति किसने दी?’ वहीं एक अन्य लिखता है- ‘इन्हें लाइन पर रखने के लिए जया बच्चन की जरूरत है।’ एक लिखता है- ‘ये उत्पीड़न है।’ एक ने लिखा- ‘अरे यार, उसके कंसेंट के बिना क्यों रिकॉर्ड कर रहे हो।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ओछी हरकत है ये।’ ऐसे ही कमेंट करते हुए यूजर पैप्स को लताड़ रहे हैं और इस तरह नाओमिका का वीडियो रिकॉर्ड करने पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं।