
बॉबी देओल ने की सैयारा की तारीफ।
‘सैयारा’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में शुमार हो चुकी है, जिन्होंने कम बजट के बाद भी धमाकेदार कमाई की और ब्लॉकबस्टर बन गईं। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को आम लोगों से ही नहीं, सेलेब्स से भी जमकर तारीफें मिल रही हैं। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर सहित कई बड़े स्टार इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। सैयारा को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें दर्शक फिल्म देखते हुए रोते नजर आए। यही नहीं मोहित सूरी की ये फिल्म 900 करोड़ी फिल्म के विलेन के भी आंसू निकाल चुकी है। हम बात कर रहे हैं एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल की।
सैयारा देखकर भावुक हुए बॉबी देओल
फरीदून शहरयार के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने मोहित सूरी की ‘सैयारा’ देखने का अपना भावुक एक्सपीरियंस को शेयर किया। दरअसल, बॉबी देओल अहान को बचपन से जानते हैं, ऐसे में उनका कहना है कि ये फिल्म उनके लिए बेहद पर्सनल थी। उन्होंने अहान के बचपन की के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर अपनी एनर्जी दिखाया करते थे। बॉबी ने कहा, ‘मुझे सैयारा बेहद पसंद आई। सैयारा देखकर मैं बहुत खुश था क्योंकि अहान मेरे सामने ही बड़ा हुआ है। जब वह छोटा था, स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर पंचिंग बैग पर मारता रहता था… वो बचपन से ही बहुत एनर्जेटिक रहा है।’
‘लगा जैसे बेटे की फिल्म रिलीज हुई’- बॉबी देओल
बॉबी आगे कहते हैं- ‘अहान ने इस पल का लगभग आठ साल इंतजार किया है। ये फिल्म उसे कैसे मिली, इसकी कहानी भी बहुत दिलचस्प है। सैयारा देखकर मैं सच में बहुत खुश था। फिल्म देखते वक्त ऐसा लग रहा था, जैसे मैं मेरे बेटे की ही फिल्म देख रहा हूं। फिल्म रिलीज हुई और इतनी बड़ी हिट हो गई, मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगा। मैं जब फिल्म देख रहा था तो उस समय बहुत रोया था। यह एक इमोशनल कहानी है।’
अहान के दी ये सलाह
बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद अहान को एक सलाह भी दी। बॉबी कहते हैं-, ‘मैंने फिल्म देखने के बाद अहान से सिर्फ एक ही बात कही और वो ये थी कि वह फोकस्ड रहे और मेहनत करे और प्रार्थना करे खुद पर विश्वास रखे कि उसे आगे भी दिलचस्प किरदार और प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।’
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर कमाल
मोहित सूरी के निर्देशन और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से लेकर अब तक फिल्म ने भारत में 308.45 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के साथ अहान पांडे ने डेब्यू किया है और अनीत पड्डा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जा रही है।