Apple की इस देश में बढ़ी मुश्किल, iPhone यूजर्स के लिए देना होगा Safari का अल्टर्नेटिव ब्राउजर


Apple- India TV Hindi
Image Source : PTI
एप्पल स्टोर

Apple को भी अब अपने iPhone में Safari ब्राउजर का अल्टर्नेटिव देना होगा। गूगल की तरह एप्पल पर भी कई देशों में मोनोपोली करने का आरोप है। जापान की सरकार ने एप्पल को दिसंबर तक अपने iOS डिवाइसेज में सफारी की जगह अल्टर्नेटिव ब्राउजर देने का निर्देश दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह एंटी-कंपीटिव प्रैक्टिस है। ऐसे में एप्पल यूजर्स को सफारी की जगह Firfox, Microsoft Edge, Google Chrome, Opera जैसे अल्टर्नेटिव मोबाइल ब्राउजर चुनने की आजादी होगी।

एप्पल को करना होगा बदलाव

जापान की फेयर ट्रेड कमीशन (JFTC) ने मोबाइल सॉफ्टवेयर कंपीटिशन एक्ट गाइडलाइंस (MSCA) तैयार की है, जिसमें एप्पल द्वारा आईफोन में सफारी ब्राउजर देना गैरकानूनी बताया गया है। यह एंटी कंपीटिटिव है, जिसकी वजह से iOS डिवाइस में गूगल क्रोम, ओपेरा, माइक्रोसॉफ्ट एज और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर यूज करना असंभव है। फिलहाल इन ब्राउजर को iPhone में WebKit इंजन यूज करना पड़ता है।

पहले भी आ चुके ऐसे मामले

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एप्पल को यूजर्स को अल्टर्नेटिव ब्राउजर देने के लिए कहा गया हो। 2024 में भी एप्पल को iOS 17.4 अपडेट के साथ थर्ड पार्टी ब्राउजर इस्तेमाल करने का ऑप्शन देने के लिए मजबूर करना पड़ा। यूरोपीय यूनियन ने एप्पल को अपने आईफोन में अल्टर्नेटिव ब्राउजर देने के लिए कहा था ताकि एंटी कंपीटिशन खत्म किया जाए। इसके अलावा एप्पल भी गूगल की तरह अपना खुद का सर्च इंजन Gecko डेवलप कर रहा है। यह सर्च इंजन गूगल सर्च की तरह ही एप्पल डिवाइस में डिफॉल्ट रहेगा।

यूरोपीय यूनियन के दबाव के बाद एप्पल ने अपने स्टोर से थर्ड पार्टी अल्टर्नेटिव ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा भी यूजर्स को दी है। iOS 17.4 के बाद से यूरोपीय यूनियन के यूजर्स एप्पल ऐप स्टोर से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। हाल में Epic Games वाला मामला सामने आया था, जिसमें एप्पल की किरकिरी हुई थी। इस कोर्ट केस के बाद अब यूजर्स को इन-गेम आइटम के लिए इन-ऐप पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें –

Google Pixel 10 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें iPhone से सस्ता होगा या महंगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *