
जियो रिचार्ज प्लान
Jio के पास कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान जोड़ा है। इस प्लान में यूजर्स को महज 189 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। यह प्रीपेड प्लान एयरटेल और वोडाफोन के 200 रुपये से कम वाले प्लान के लिए बड़ी चुनौती है।
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान की कीमत 189 रुपये है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। प्लान में यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कुल 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें 300 फ्री SMS का लाभ भी मिलता है।
जियो 189 रुपये वाला प्लान
जियो के हर रिचार्ज प्लान की तरह ही यूजर्स को इस वैल्यू प्लान में OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। इसमें यूजर्स को जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का भी एक्सेस मिलेगा। जियो ने अपने इस प्लान को वैल्यू यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो कम खर्च में पूरे महीने अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।
Airtel का 199 वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 2GB डेटा का लाभ मिलता है। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपना नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर यूज करते हैं, जिसमें कॉलिंग के साथ-साथ थोड़ा-बहुत डेटा की जरूरत होती है। इस प्लान में यूजर्स को 300 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। एयरटेल यूजर्स को इसके अलावा 17,500 रुपये का Perplexity AI का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 Pro की नई लीक, एप्पल करने जा रहा बड़ा बदलाव, अब स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म