
गुजरात में दर्दनाक हादसा
गुजरात: अरावली के मोडासा में माज़ुम पुल पर एक कार तेज गति से दौड़ती जा रही थी, कार अचानक अनियंत्रित हुई और 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा मोडासा शहर के शामलाजी बायपास इलाके में हुआ, जिसमें माज़ुम नदी पर बने पुल से एक कार नीचे गिर जाने से गंभीर घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
देखें वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, नौ अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार कार के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, नियंत्रण बिगड़ने से कार लहराती हुई पुल से सीधे 40 फीट नीचे बह रही नदी में गिर गई। कार में कुल चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे की हो रही जांच
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गई। लोगों ने तत्काल मदद के प्रयास शुरू कर दिए और थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्राप्त विवरण के अनुसार, कार में सवार सभी युवक किसी निजी क्लास के शिक्षक बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है और हादसा कैसे हुआ, इस मामले की जांच भी जारी है।