
ऐश्वर्या-आराध्या संग फैमिली ट्रिप से लौटे अभिषेक।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। लेकिन, बीते साल दोनों अपने अलगाव की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहे। जब से दोनों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग शिरकत की, सोशल मीडिया पर इनके बीच तनाव की खबरें जोर पकड़ने लगीं। इनके रिश्ते में दरार की खबरें तब और तेज हो गईं जब अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स वाला पोस्ट लाइक कर दिया। हालांकि, कुछ ही महीने में ये बात साफ हो गई कि दोनों अब भी साथ हैं। अब ऐश्वर्या-अभिषेक साथ-साथ फैमिली ट्रिप पर जा रहे हैं। हाल ही में दोनों एक फैमिली ट्रिप से मुंबई लौटे और इस दौरान इनकी लाडली आराध्या भी इनके साथ थीं।
फैमिली ट्रिप से लौटे ऐश्वर्या-अभिषेक और आराध्या
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीनों मुंबई एयरपोर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां अभिषेक ग्रे हूडी और जैकेट में नजर आए, वहीं ऐश्वर्या और आराध्या ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखीं। ऐश्वर्या ने जहां ब्लू जींस और ब्लैक ओवरकोट पहना था, वहीं आराध्या ब्लैक पैंट और स्वेटशर्ट में नजर आईं। इस दौरान पूरी फैमिली में एक चीज जो कॉमन थी, वो थी इनकी कैप। तीनों ने ब्लैक कैप लगा रखी थी।
पैप्स को देख चहकीं आराध्या
जैसे ही आराध्या एयरपोर्ट से बाहर आती हैं, वह पैप्स को देख चहक उठती हैं। वहीं ऐश्वर्या बेटी का हाथ पकड़े आगे बढ़ती रहती हैं। सोशल मीडिया पर तीनों का ये वीडियो देखकर बच्चन परिवार के फैंस बेहद खुश हैं और इस बात को लेकर संतुष्ट हो गए हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक है। क्योंकि, पिछले कुछ महीनों तक दोनों के बीच अनबन की खबरें जोरों पर थीं। ऐसे में कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए इसे लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की कि आखिरकार ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक है।
कैसे शुरू हुई अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच तनाव की अफवाहें
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तनाव की अफवाहें तब शुरू हुईं जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ये दोनों अलग-अलग पहुंचे। अभिषेक जहां अपने मां-पापा जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन और उनके बच्चों के साथ पहुंचे, वहीं ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में शिरकत की। इसके बाद भी दोनों कई इवेंट में अलग-अलग ही नजर आए, जिसके चलते इनके फैन श्योर हो गए कि दोनों के बीच कुछ तो खींचतान चल रही है। मगर अब दोनों ने साफ कर दिया है कि दोनों अब भी साथ हैं।