
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 17 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डार्विन के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 20 ओवर्स में 178 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवर्स में 161 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता लगातार 9वां टी20 मैच
मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कंगारू टीम को मिली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत ये उनकी टी20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत भी है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां टी20 इंटरनेशनल में लगातार जीत हासिल करने के अपने पिछले रिकॉर्ड जो 8 मैच का था उसे पीछे छोड़ दिया है तो वहीं पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब वह यदि अपने अगले चार टी20 मैच में भी जीत हासिल करते हैं तो टीम इंडिया के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। भारतीय टीम ने नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की थी।
यूगांडा के नाम है अभी सबसे ज्यादा लगातार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में लगातार मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड यूगांडा की टीम के नाम है, जो अभी चल भी रहा है। यूगांडा अपने पिछले 17 टी20 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं इसके बाद 15 टी20 मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए स्पेन की टीम दूसरे नंबर पर है। जापान की टीम 14 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के साथ तीसरे जबकि चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से 13-13 जीत के साथ मलेशिया और बरमूडा की टीम है। भारत, अफगानिस्तान, रोमानिया और यूएई 12-12 मैचों में लगातार जीत के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आइडल, धोनी नहीं इस प्लेयर का लिया नाम
1600 मीटर दौड़ने में मुस्तफिजुर रहमान जैसे प्लेयर्स की खुली पोल, नाहिद राणा ने जमाया तगड़ा रंग