
मोहित सूरी
बॉलीवुड डायरेक्टर्स में करण जौहर को फिल्मी सितारों को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। करण ने अपने डायरेक्शन में बॉलीवुड को वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे स्टार दिए हैं। लेकिन ऐसे ही एक और डायरेक्टर हैं जो अब तक 4 एक्टर्स को स्टार बना चुके हैं। इनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं बल्कि म्यूजिक की दुनिया में भी कमाल करती हैं। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि मोहित सूरी हैं। मोहित सूरी ने अब तक अपने करियर में 4 एक्टर्स को बड़ा स्टार बनाया है। हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
इन 4 एक्टर्स को बनाया स्टार
बता दें कि मोहित सूरी ने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो लम्हे, आवारापन, मर्डर-2 जैसी फिल्में बना चुके मोहित सूरी ने कुल 18 फिल्में डायरेक्ट की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में कमाल की रही हैं और हिट रही हैं। इतना ही नहीं बीते 1 दशक में मोहित सूरी ने बॉलीवुड को 4 स्टार भी दिए हैं। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी-2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे। दोनों इस फिल्म से पहले अपना नाम कमाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। लेकिन आशिकी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया कि दोनों हिट स्टार्स बन गए।
अब अहान पांडे और अनीत पड्डा को बनाया स्टार
अब बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने भी ऐसा ही कमाल किया है। फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपयों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार कर लिया है। इसके साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा भी इस फिल्म के बाद स्टार बन गए हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी रातों-रात बढ़ गई है और अब दोनों के पास अगली फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं। अब अहान और अनीत पड्डा भी मोहित सूरी के दिए हुए 2 स्टार्स बन गए हैं। मोहित सूरी ने अब तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। जिसमें से एक विलेन, मलंग, हाफ गर्लफ्रेंड, हमारी अधूरी कहानी, आशिकी-2, मर्डर-2, राज और आवारापन जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।