
प्रतीकात्मक फोटो
गुजरात में आंगनवाड़ी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त निर्धारित है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 9 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा।
आवेदन करने की एलिजिबिलिटी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु एलिजिबिलिटी को उम्मीदवारप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं।
- आंगनवाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है, जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
- आंगनवाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तय की गई है। वहीं, आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से शैक्षणिक योग्यता और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा
कितनी सैलरी मिलेगी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- 10000 रुपये
- मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- 10,000 रुपये
- आंगनवाड़ी सहायिका- 5500 रुपये
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें