
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर
भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। किश्तवाड़ के दुल इलाके में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना के जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना के हवाले से एनकाउंटर की खबर दी है।