
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन ने सख्त रुख अपनाया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे उन दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया है जिनके आधार पर उन्होंने 7 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए थे।
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, कर्नाटक की एक महिला, शकुन रानी ने दो बार वोट डाला है। उन्होंने इस दावे के समर्थन में कुछ दस्तावेज भी दिखाए थे, जिन्हें उन्होंने चुनाव आयोग का डेटा बताया था।
सीईओ कर्नाटक का नोटिस
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने नोटिस में राहुल गांधी से उन दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिनके आधार पर उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि शकुन रानी या किसी अन्य व्यक्ति ने दो बार मतदान किया है।
चुनाव आयोग का सख्त रुख
चुनाव आयोग ने इस मामले में अपना सख्त रुख फिर से दोहराया है। आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी या तो समय रहते इस मामले में एक घोषणा पत्र (Declaration) दें या फिर अपने आरोपों के लिए देश से माफी मांगें।
खबर अपडेट हो रही है…