
रीवा में दो पक्षों के बीच खूनी जंग
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रानी तालाब के समीप बसोर बस्ती है जहां नशाखोरी को लेकर शुरू हुए छोटी सी बात को लेकर कुचवधिय(कंजर ) और बंसल समाज के बीच उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि उसने खूनी जंग का रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरा इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और शराब की बोतलों से एक दूसरे पर बौछार की गई। इस खूनी जंग में दोनों पक्षों की तरफ से महिलाओं ने भी जमकर बवाल काटा।
इतना ही नहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस टीम पर भी दोनो पक्षों ने हमला कर दिया, इसके बाद हालात को बेकाबू होता देख अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और पूरी बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। इलाके में तनाव व्याप्त है और इस संघर्ष में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। सीएसपी राजीव पाठक सहित बिछिया, कोतवाली, सामान, सिविल लाइन थानों की पुलिस पूरे इलाके में गश्त लगा रही है।
देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास बसोर बस्ती में शनिवार की रात करीब रात नौ बजे कुचवधिया और बंसल समाज के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और शराब की बोतलों की बौछार की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दोनों तरफ के चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हालात काबू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
देखें वीडियो
सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दो पक्षों में शराबखोरी में विवाद हुआ और एक पक्ष के कुछ लोग थाने में शिकायत करने आए थे और वे थाने में ही बैठे थे कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हो गई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)