‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, बनी 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 17 दिन में की इतनी कमाई


Mahavatar Narsimha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MADHUPANDITDASA
महावतार नरसिम्हा

‘सैयारा’ की धूम के बीच ‘महावतार नरसिम्हा‘ 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुई है। यह भारतीय पौराणिक एक्शन फिल्म जल्द ही सभी भाषाओं में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। सिर्फ 16 दिनों में इसने ‘केसरी चैप्टर 2’ को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बन लिया। 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में तहलका मचा दिया है, जिसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया। इसी बीच इस फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो काफी अच्छा है।

महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 16 दिनों में 145.9 करोड़ रुपये कमा लिए है। वहीं, इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 17वें दिन दुनिया भर में 162.98 का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड बना दिया है। महावतार नरसिम्हा भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। 25 जुलाई को खचाखच भरे सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन चुकी है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कांतारा’, केजीएफ चैप्टर 1 और 2 और सालार पार्ट 1: द सीजफाय की सफलता के बाद अब अश्विन कुमार की ये एनिमेटेड पौराणिक महाकाव्य फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

महावतार नरसिम्हा का जादू बरकरार

रविवार, 10 अगस्त 2025 को ‘महावतार नरसिम्हा’ की कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 67.79% थी। सुबह 53.75% दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे तो वहीं, दोपहर के शो में 74.59% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई और शाम के शो में 75.02% लोग फिल्म देखने पहुंचे। होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई को लेकर नया खुलासा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘दुनिया भर में 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई की #महावतार नरसिम्हा की दिव्य गाथा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। इसकी गर्जना बेकाबू है… अभी सिनेमाघरों में इसका अनुभव करें।’

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-

  1. छावा: 615.39 करोड़
  2. सैयारा: 317.25 करोड़
  3. हाउसफुल 5: 198.41 करोड़
  4. रेड 2: 179.30 करोड़
  5. सितारे जमीन पर: 165.39 करोड़
  6. महावतार नरसिम्हा: 141.59 करोड़
  7. स्काई फोर्स: 134.93 करोड़
  8. सिकंदर: 129.95 करोड़
  9. केसरी चैप्टर 2: 94.48 करोड़
  10. जाट: 90.34 करोड़

2037 तक रहेगी इस फिल्म की धूम

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर इस ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फ्रेंचाइजी की लाइनअप का भी ऐलान कर दिया है। इसमें भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की कहानी दिखाई जाएगी। ‘महावतार नरसिम्हा’ (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि भाग 1 (2035), और महावतार कल्कि भाग 2 (2037)।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *