यूपी: पति ने पत्नी के प्रेमी से की बर्बरता, प्लास से होंठ और दांत खींचे, पेंचकस से गोदकर मार डाला


Sambhal- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मृतक युवक

संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की अवैध संबंधों के चलते बर्बरता से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने से पहले प्लास से युवक के होंठ और दांत खीचे और फिर उसका शरीर पेंचकस से गोद दिया। 

क्या है पूरा मामला?

मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला वारिसनगर का है। यहां एक युवक की बर्बरता से हत्या कर दी गई। अवैध संबंधों के चलते दंपति ने युवक को प्लानिंग करके अपने घर बुलाया। इसके बाद युवक के प्लास से होंठ और दांत खींचे गए और शरीर को पेंचकस से गोदते हुए जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। 

हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक लाखों की उधारी के पैसे मांगने गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दंपति को कस्टडी में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आधी रात को अवैध संबंध के चलते आरोपी दंपति ने अनीस उर्फ समीर (30) को प्लानिंग कर घर बुलाया और पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने उसके शरीर को पेंचकस से जगह-जगह गोदा और प्लास से होंठ व दांत खींच लिए। पुलिस के मुताबिक, युवक मोहल्ले की एक युवती का यौन शोषण कर उसे ब्लैकमेल करता था।

इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि बीती शनिवार की रात अनीस घर पर बरामदे में सो रहा था। रात्रि एक बजे के आसपास उसके दोस्त का फोन कॉल आया और अनीस को पूछा। इसके बाद उन्होंने अनीस की चादर उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अनीस बुरी तरह घायल था। पूरे शरीर पर जख्मों के निशान थे। मरणासन्न हालत में परिजन अनीस को कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही अनीस ने दम तोड़ दिया।

मौत से पहले युवक ने बताई थी ये बात

मृतक के परिजनों ने बताया कि मरने से पहले अनीस ने बताया था कि पड़ोस के अशर्फी गली के रहने वाले दंपति ने उसे फोन कॉल करके बुलाया था और उसकी पिटाई कर दी।

प्रेम प्रसंग में रंगे हाथ पकड़े जाने की चर्चा

वहीं इस हत्याकांड की दबी जुबान प्रेम प्रसंग में रंगे हाथ पकड़े जानें की चर्चाएं भी तेज हैं। कहा जा रहा है कि युवक बीती रात शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा था, जहां पति ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

एएसपी का बयान सामने आया

वहीं रविवार सुबह एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि अनीस के हत्यारोपी महिला से पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे और वो महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे मोहल्ले में दंपति की बदनामी हो रही थी। 

दंपति ने अनीस को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। उक्त मामले में हत्यारोपी दंपति को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (इनपुट: रोहित व्यास)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *