राजस्थान में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन; पढ़ें डिटेल


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE)
प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी, राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए 1000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। 

कब से शुरू होंगे आवदेन?

इन पदों के लिए 10 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। वैकल्पिक रूप से, अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2025 है।

रिक्तियों का विवरण

  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आरपीएससी का लक्ष्य कुल 1015 रिक्तियों को भरना है। 
  • सब इंस्पेक्टर (एपी): 896 पद
  • सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया: 4 पद
  • सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र: 25 पद
  • सब इंस्पेक्टर (आईबी): 26 पद
  • प्लाटून कमांडर (आरएसी): 64 पद

क्या है पात्रता?

भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने हेतु, उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा

  • आवेदक के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यालय या संसद या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा स्थापित किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अंतर्गत मानित विश्वविद्यालय घोषित किसी शैक्षणिक संस्थान की डिग्री होनी चाहिए। या आयोग के परामर्श से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता रखता हो।
  • आवेदक को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • आयु: आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है। आरपीएससी ने प्रावधानों के अनुसार 1 जनवरी, 2025 तक अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग: ₹600
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर): ₹400
  • मानक कठिनाइयों वाले लोग: ₹400

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *