वो स्टार सिंगर जिसने भूषण कुमार से लिया पंगा, अब विवाद पर बोला- ‘उनके दिमाग में जहर भर रहे लोग’


Amaal Mallik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AMAAL_MALLIK/@VIRALBHAYANI
भूषण कुमार, अमाल मलिक।

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने परिवार से अपने झगड़े को लेकर तो कभी प्रोफेशनल फ्रंट पर बवाल के चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने की खबरें जोरों पर हैं। अमाल मलिक पिछले दिनों टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार के साथ भी अपने तनावपूर्ण प्रोफेशनल रिश्तों को लेकर सुर्खियों में थे। अब अमाल मलिक ने भूषण कुमार के साथ अपने विवाद को लेकर खुलकर बात की और इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

भूषण कुमार ने अमाल मलिक को अमाल मलिक बनाया

शार्दुल पंडित से बातचीत के दौरान अमाल मलिक ने भूषण कुमार के साथ अपने विवाद पर खुलकर बात की। अपने आपसी मतभेद के बावजूद अमाल मलिक ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी भूषण कुमार या टी-सीरीज के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। भूषण कुमार को म्यूजिक इंडस्ट्री का पिता बताते हुए उन्होंने कहा- ‘ये सौतेले पिता और सौतेले बेटे जैसा रिश्ता है। मुझे इंडस्ट्री में सलमान खान ने लॉन्च किया, लेकिन भूषण कुमार ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे बड़ी फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस तक लेकर गए, उन्होंने मेरे टैलेंट पर पूरा भरोसा जताया। अमाल मलिक के अमाल मलिक बनने का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है।’

अपने रुख पर क्यों अड़े रहे अमाल मलिक

शार्दुल पंडित ने जब अमाल मलिक से पूछा कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसके चलते वह अपने रुख पर अड़े रहे? जवाब में अमाल मलिक ने कहा- ‘म्यूजिक के प्रति मेरा दृष्टिकोण। म्यूजिक कैसे बनाया जाना चाहिए, इस बारे में मेरी समझ ने मुझे अपने रुख पर अड़े रहने पर मेरी मदद की। मैं उनके मुंह पर बता देता था कि मैं कुछ चीजें नहीं करूंगा। हो सकता है उन्हें इस चीज को लेकर अहंकार हो, अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी घमंड होता। मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता।’

मैं रीमिक्स नहीं कर सकता- अमाल मलिक

अमाल मलिक ने याद किया कि कैसे भूषण कुमार उनके इनकार से हैरान रह गए थे। अमाल कहते हैं- ‘उन्हें ये जानकर झटका लगा कि मैंने उनकी फिल्में ठुकरा दीं। लेकिन, मुझे पता है कि किसी ने भी शुरुआत करते ही बैक टू बैक 40 हिट नहीं दिए, मैंने दी। अगर किसी ने टी-सीरीज़ के साथ सबसे ज्यादा हिट दिए हैं, तो वह हिमेश रेशमिया हैं। लेकिन अगर आप मुझसे ‘आशिक बनाया’ या ‘मसकल्ली’ का रीमेक बनाने के लिए कहेंगे, तो मैं ये नहीं करूंगा। मैं ये करना ही नहीं चाहता। मैं क्यों करूं? मैं अपने परिवार की विरासत बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं और मैं लोगों की आलोचना नहीं चाहता।’

उनके मन में जहर भर रहे हैं लोग- अमाल मलिक

अमाल मलिक ने इस दौरान ये भी माना कि रीमिक्स प्रोजेक्ट्स को ठुकराने के उनके फैसले के जोखिम भी थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने भूषण कुमार का हाथ छोड़ा, तो उन्होंने भी मेरा हाथ छोड़ दिया और बिना किसी की परवाह के रीमिक्स जारी रखे। इसके बाद मेरे माता-पिता मेरे करियर को लेकर डरे हुए थे, मेरे दोस्त भी टेंशन में थे और मैं भी कन्फ्यूजन में था। लेकिन, मैं जानता हूं कि उनके मन में मेरे लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है। जब कोई आदमी बहुत बड़ा होता है ना तो उसके आस-पास कुछ ऐसे लोग होते हैं जो उसके मन में जहर देते हैं।”

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *