
मरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन
साउथ अफ्रीकी टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई है, जहां वह तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। अब अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20I मैच 10 अगस्त को डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा। यह इस क्रिकेट ग्राउंड में पहला T20I मैच भी होगा। इससे पहले इस ग्राउंड पर एक भी T20I मैच नहीं खेला गया है।
स्टेडियम का किया गया है नवीनीकरण
डार्विन का मरारा क्रिकेट स्टेडियम उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में एक आउटडोर स्टेडियम है। मैदान हरा-भरा और समतल है। यह ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा स्टेडियम में शामिल हैं, जहां ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। कुछ समय पहले ही इस स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है और आधुनिक स्टैंड लगाए गए हैं।
17 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
मरारा क्रिकेट स्टेडियम में दो टेस्ट मैच और चार वनडे मैच हो चुके हैं। यहां पर पिछला इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 2008 में खेला गया था, तब दोनों टीमों के बीच वनडे मैच हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 73 रनों से जीत दर्ज की थी। अब 17 साल बाद पर इस ग्राउंड पर कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, जो यहां पर पहला T20I मैच भी होगा।
दोनों टीमों के पास हैं स्टार प्लेयर्स
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन माक्ररम हैं। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और जोस इंग्लिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम के पास कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज हैं।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडन माक्ररम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, प्रेनेलन सुब्रायन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, सेनुरन मुथुसामी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस।
यह भी पढ़ें:
भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों का विश्व खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन, सिर्फ ऋषभ यादव ने जीता कांस्य पदक