
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में देश का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 4 पैसे से भी कम खर्च करने पर डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल का यह प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध है। इसके अलवा बीएसएनएल अपने कई और रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर रहा है, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
देश का सबसे सस्ता प्लान
BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स बढ़ाने के लिए इस प्लान की घोषणा की है। 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान महज 1 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है।
इसके अलावा कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ देती है। इस प्लान की कीमत 1 रुपये है यानी यूजर्स को डेली महज 3.4 रुपये खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा सरकारी कंपनी अपने यूजर्स को हर प्लान के साथ BiTV का एक्सेस देती है, जिसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है।
336 दिन वाला सस्ता प्लान
बीएसएनएल ने इसके अलावा लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान की घोषणा की है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS और कुल 24GB डेटा का लाभ मिलता है। डेटा यूज करने के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है। इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है यानी हर महीने यूजर्स को करीब 130 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें –
एक छोटे से Pen Drive में कैसे स्टोर होता है इतना डेटा? जानें इसका असली नाम