OnePlus के 7100mAh बैटरी वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon पर हजारों रुपये की कटौती


OnePlus Nord CE 5- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS
वनप्लस नॉर्ड सीई 5

OnePlus के हाल में लॉन्च हुए 7100mAh बैटरी वाले फोन Nord CE 5 की कीमत में भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं। वनप्लस का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nord CE 4 का अपग्रेड है। यह वनप्लस का पहला फोन है, जिसमें 7100mAh की बैटरी मिलती है। चीनी ब्रांड ने इस साल लॉन्च हुए अपने सभी फोन में बड़ी बैटरी दी है। OnePlus Nord 13 से लेकर Nord CE 5 तक लॉन्च हुए सभी फोन 6,000mAh या इससे ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आते हैं।

OnePlus Nord CE 5 पर ऑफर

वनप्लस का यह सस्ता फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये में आते हैं। अमेजन पर चल रहे फ्रीडम सेल में यह फोन 2,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।







OnePlus Nord CE 5 कीमत डिस्काउंट ऑफर
8GB RAM + 128GB 24,999 रुपये 2,000 रुपये
8GB RAM + 256GB 26,999 रुपये 2,000 रुपये
12GB RAM + 256GB 28,999 रुपये 2,000 रुपये

OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स

वनप्लस के इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, यह 1430 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 7,100mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।










OnePlus Nord CE 5 फीचर्स
डिस्प्ले 6.77 इंच, AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8350 Apex
बैटरी 7100mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज 12GB RAM, 256GB
कैमरा 50MP + 8MP, 16MP
OS Android 15, OxygenOS

यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Google बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, लाखों यूजर्स होंगे परेशान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *