WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, Instagram की तरह कर पाएंगे यूज


WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
वाट्सऐप

WhatsApp में जल्द एक नया फीचर आने वाला है। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को ऑडियो के साथ मोशन पिक्चर क्रिएट करने का ऑप्शन देगा। वाट्सऐप इस फीचर को करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। टेस्टिंग के बाद यूजर्स को जल्द ही इस फीचर का एक्सेस मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर Instagram की तरह मोशन वीडियो क्रिएट करके अपने दोस्तों और चाहने वालों को भेज सकेंगे।

मोशन पिक्चर फीचर हुआ स्पॉट

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.25.22.29 में देखा गया है। गूगल प्ले से इस बीटा वर्जन को डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, जो यूजर्स बीटा वर्जन के लिए रजिस्टर हैं वो ही इस फीचर को फिलहाल टेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वाट्सऐप के यूजरनेम फीचर पर भी लंबे समय से काम किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम दिखाई देगा।

WABeta द्वारा शेयर किए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, वाट्सऐप पर क्रिएट किए जाने वाले मोशन पिक्चर के ऊपर एक प्ले बटन होगा, जिससे यह समझा जा सकेगा कि यह मोशन पिक्चर है। यह इमेज सेलेक्शन इंटरफेसके पास होगा। जब यूजर वाट्सऐप पर कोई फोटो शेयर करने के लिए गैलरी से सेलेक्ट करेंगे तो उन्हें मोशन पिक्चर क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

मोशन फोटो वाला यह ऑप्शन यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई देगा। इस पर टैप करके यूजर्स मोशन पिक्चर भेज सकेंगे। साथ ही, उसमें ऑडियो भी जोड़ सकेगे। मोशन पिक्चर वाला ऑप्शन फिलहाल कुछ फ्लैगशिप एंड्ऱॉइड स्मार्टफोन में उपलब्ध है। सैमसंग और गूगल के सभी फोन मोशन पिक्चर सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, कई और ब्रांड्स भी मोशन पिक्चर वाला फीचर अपने फ्लैगशिप और मिड बजट फोन में देते हैं।

WhatsApp से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो भारत में एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए 98 लाख यूजर्स का अकाउंट बैन किया गया है। मेटा ने अपने जून के कंप्लायेंस रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इन वॉट्सऐप अकाउंट्स पर मिसयूज और अफवाह फैलाने आदि की वजहों से ये एक्शन लिया है। इससे पहले भी वाट्सऐप ने लाखों यूजर्स के अकाउंट भारत में बैन किए थे।

यह भी पढ़ें –

Google Pixel 10 लॉन्च से पहले Pixel 9 की कीमत धड़ाम, 27000 रुपये तक हुआ सस्ता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *