मोहित सूरी ने दी ‘सैयारा’ की सक्सेस पार्टी, पत्नी उदिता गोस्वामी बनीं डीजे, दिखी अहान-अनीत की कोजी केमेस्ट्री


Ahaan Panday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DEANNEPANDAY
मोहित सूरी ने रखी सैयारा की सक्सेस पार्टी।

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और अब भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने पूरी इंडस्ट्री को हैरानी में डाल दिया है। सैयारा अब तक 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस बीच सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की सक्सेस पार्टी दी, जिसकी तस्वीरें अहान पांडे की मां डियाने पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और ये तस्वीरें अब खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह हैं फिल्म के लीड एक्टर्स अनीत पड्डा और अहान पांडे। तस्वीरों में दोनों की कोजी केमेस्ट्री देखकर इनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं।

सैयारा की सक्सेस पार्टी में डीजे बनीं उदिता गोस्वामी

सैयारा की सक्सेस पार्टी में निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री और डीजे उदिता गोस्वामी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सैयारा की सक्सेस पार्टी में उदिता ने डीजे बनकर “जहर” के गाने “वो लम्हे” का रीमिक्स बजाकर लोगों में जोश भर दिया। उदिता की इस शानदार परफॉर्मेंस सहित डियाने ने पार्टी की खास झलकियां शेयर की हैं, जिसमें सभी को जश्न के मूड में देखा जा सकता है।

पार्टी में अहान-अनीत की दिखी केमेस्ट्री

बीती रात सैयारा की सक्सेस पार्टी से डियाने ने अनीत और अहान के भी कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों को साथ में एंजॉय करते, केक काटते देखा जा सकता है। कुछ वीडियोज में दोनों को साथ में डांस करते देखा जा सकता है तो कहीं कोजी मोमेंट्स शेयर करते नजर आए। इन तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद दोनों के फैंस बेहद खुश हैं। कई का कहना है कि दोनों ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छे लगते हैं। दोनों की डेटिंग के भी चर्चे शुरू हो गए हैं। फैंस को दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी सैयारा

सैयारा की बात करें तो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुई। फिल्म की रिलीज को 23 दिन हो गए हैं और फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म के साथ चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है और उनके साथ फिल्म में अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जा रही है। सैयारा जहां अहान की डेब्यू फिल्म है, वहीं अनीत का तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह ‘सलाम वैंकी’ और ‘बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय’ में नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *