
ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और फैन।
बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिलता है। दोनों को साथ देखने के लिए दर्शकों के आंखें तरस जाती हैं, लेकिन अब दोनों एक बार फिर साथ दिखे हैं और वो भी हैप्पी फेस के साथ और इस बार दोनों ने मिलकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में दोनों अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी छुट्टियों से मुंबई लौटे हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन से जुड़ी कुछ अनदेखी झलकियां सामने आ रही हैं, जिनमें एक प्यारा फैन मोमेंट भी शामिल है। इन झलकियों में दोनों का एक्साइटमेंट और चेहरे का नूर साफ देखने को मिल रहा है।
सामने आईं वेकेशन की झलकियां
रविवार को एक फैन पेज ने ऐश्वर्या और अभिषेक के वीडियो शेयर किए, जिसमें ये कपल अपने एक फैन के साथ कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहा है। एक वीडियो में ऐश्वर्या ऑल-ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेज में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने कैमरे की ओर देखकर अपने बालों को खूबसूरती से झटकते हुए पोज दिया। वहीं दूसरे वीडियो में वह एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ सेल्फी लेने के लिए अभिषेक की ओर झुकती दिखीं। दोनों कैमरे के सामने गर्मजोशी से मुस्कुराते नजर आए। इन खूबसूरत पलों पर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या अब भी उतनी ही खूबसूरत हैं’, तो किसी ने उन्हें ‘हमेशा की तरह प्यारी और दयालु’ बताया।
यहां देखें पोस्ट
एयरपोर्ट पर दिखे बेटी के साथ
एक और वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को एयरपोर्ट से निकलते देखा गया। वीडियो में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या का हाथ थामे मुस्कुरा रही थीं, जबकि अभिषेक थोड़ी दूरी पर आगे चलते नजर आए। लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या और आराध्या कार में बैठीं, अभिषेक ने रुककर दरवाजा बंद किया, एक सिंपल लेकिन प्यारा फैमिली मोमेंट जिसने सभी का दिल छू लिया।
यहां देखें पोस्ट
सामने आई थीं तलाक की अफवाहें
बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। जुलाई 2024 में दोनों के बीच अलगाव की अफवाहें तब सामने आईं जब अंबानी परिवार की शादी में ऐश्वर्या और आराध्या अलग से पहुंचीं, जबकि बच्चन परिवार के अन्य सदस्य एक साथ दिखाई दिए। हालांकि कपल ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में साथ-साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आकर उन्होंने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। बीते 6 महीने से दोनों कई अलग-अलग मौकों पर एक साथ सामने आ चुके हैं, फिर चाहे वो बेटी के स्कूल में हो या किसी करीबी की शादी या फिर वेकेशन पर।
इन फिल्मों में दोनों ने किया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में ‘कालीधर लापता’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ जीशान अयूब और दैविक भागेला भी मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन अभिषेक के अभिनय को जमकर सराहा गया। अब वह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान, सुहाना खान और सौरभ शुक्ला भी होंगे। फिलहाल यह फिल्म निर्माणाधीन है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार 2023 में मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन II’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 344.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, इसके बाद से ऐश्वर्या ने अब तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।