
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर
Pakistan Army Chief Statement: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया है। मुनीर ने फ्लोरिडा के टेम्पा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते इस तरह की टिप्पणियां की हैं। मुनीर ने कहा कि यदि भारत के साथ भविष्य में युद्ध होता है और उसमें पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे।
‘सेना के नियंत्रण में है पाकिस्तान’
असीम मुनीर ने की गीदड़भभकी को लेकर सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों का सरकार से इतर तत्वों के हाथों में पड़ने का वास्तविक खतरा है और उनके बयानों से पता चलता है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों से लैस एक गैर जिम्मेदार देश है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाक सेना प्रमुख का बयान एक चलन को दर्शाता है, जब भी अमेरिका पाक सेना का समर्थन करता है वो हमेशा अपना असली रंग दिखाते हैं। सूत्रों ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां सेना ही नियंत्रण रखती है।
‘आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे’
अमेरिका में मुनीर ने कहा है कि हम परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। ‘द प्रिंट’ के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह मात खाने के बाद अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान मुनीर ने सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।
खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में आतंकियों की गिरी हुई हरकत, स्कूल को भी नहीं छोड़ा; बम से उड़ाया
पाकिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को बनाया गया निशाना, डरे अधिकारी; उठाया बड़ा कदम