गोपालगंज में पुलिस एनकाउंटर, कुख्यात विकास सिंह कुशवाहा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती


vikas singh kushwaha- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कुख्यात बदमाश विकास सिंह कुशवाहा।

बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास ज्वेलर्स दुकान में लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सारण जिले के कुख्यात अपराधी विकास सिंह कुशवाहा को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। विकास कुशवाहा के ऊपर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज है।  

वारदात को अंजाम देने की फिराक में था विकास, पुलिस ने दबोचा

SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले दिनों मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में हुए ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड मामले में शामिल बदमाश किसी और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी तभी मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास स्थित चिमनी के समीप पुलिस को देख विकास सिंह ने दो राउंड फायरिंग कर दी जिससे एक गोली पुलिस की जीप पर लगी। 

बाएं पैर के घुटने में लगी गोली 

इस दौरान पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें उसके बाएं पैर के घुटने में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो खोखा और दो जिंदा करतूत बरामद किए हैं।

(गोपालगंज से अयाज़ अहमद की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

VIDEO: प्यार का खूनी अंत, पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, भाई ने भी दिया साथ, ऐसे हुआ खुलासा

‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं…’, फेसबुक LIVE पर इतना कहकर युवक ने खुद के सीने पर घोंपी चाकू-VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *