
डैनी और गावा।
जब बात बॉलीवुड के सबसे खतरनाक और दमदार विलन्स की होती है तो डैनी डेन्जोंगपा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। एक ऐसा नाम, जिसने ‘कांचा चीना’, ‘बख्तावर’ और ‘शेर खान’ जैसे किरदारों से पर्दे पर कहर बरपाया, लेकिन असल जिंदगी में एक शांत, सरल और दिलों को छू लेने वाले इंसान हैं। पर आज बात डैनी के खतरनाक किरदारों की नहीं, बल्कि उस शख्स की है, जिनकी खूबसूरती ने इस रौबदार अभिनेता का दिल चुरा लिया था, जो है उनकी पत्नी गावा डेंजोंग्पा। एक्टर की पत्नी फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन देखने में हीरोइनों से भी हसीन हैं। इसी खूबसूरती के एक्टर कायल हो गए थे।
कौन हैं गावा?
गावा कोई आम महिला नहीं थीं। वो सिक्किम के चोग्याल वंश की राजकुमारी थीं, रॉयल ब्लड, रॉयल ग्रेस के साथ वो काफी ग्लैमरस लगी। कहते हैं, जब डैनी की पहली बार गावा से मुलाकात हुई तो उनकी खूबसूरती और सादगी ने जैसे वक्त को कुछ देर के लिए थाम लिया। एक तरफ डैनी, जो परदे पर डर का दूसरा नाम माने जाते थे और दूसरी तरफ गावा, जिनकी आंखों में शांति और चेहरे पर राजसी ठहराव था। ये दो अलग-अलग दुनिया के लोग जब मिले तो एक खूबसूरत कहानी शुरू हुई।
बच्चों के साथ डैनी और गावा।
कैसे हुई शादी
कुछ वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर 1990 में गंगटोक में सिक्किम की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने शादी रचाई। वह शादी सिर्फ एक सेलिब्रिटी अफेयर नहीं था, वो एक ऐसा मिलन था जिसमें एक अभिनेता ने अपनी असल जिंदगी की रानी पा ली। गावा डेंजोंग्पा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। उन्होंने कभी कैमरों के सामने आकर अपनी रॉयल पहचान का ढोल नहीं पीटा, लेकिन जो लोग उन्हें जानते हैं, वो मानते हैं कि उनकी गरिमा, व्यवहार और सादगी उन्हें और भी खास बनाती है।
दो बच्चों को हैं पेरेंट्स
उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती और चेहरे पर झलकता है, वो भी कुछ ऐसा जो किसी भी बॉलीवुड डीवा को टक्कर दे सकता है। डैनी और गावा के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रिनजिंग और बेटी का नाम पेमा है। रिनजिंग ने 2021 में फिल्म ‘स्क्वाड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और पिता की तरह उन्होंने भी एक्शन से शुरुआत की। बेटी पेमा, अपनी मां गावा की तरह ही पब्लिक स्पेस से दूर रहना पसंद करती हैं। डैनी, जो कभी परदे पर आतंक का चेहरा हुआ करते थे, असल जिंदगी में एक बेहद प्यारे पिता और समर्पित पति हैं।