
सूर्यकुमार यादव
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 सितंबर में खेला जाएगा। हालांकि अभी इसमें अभी करीब एक महीने का वक्त बाकी है, लेकिन इसका माहौल अभी से बनना शुरू हो गया है। शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। इसी महीने यानी अगस्त के आखिरी सप्ताह में टीमों का ऐलान भी शुरू हो जाएगा। इस बीच बीसीसीआई ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की तैयारी जारी है।
फरवरी में भारतीय टीम ने खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
भारतीय टीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला फरवरी 2025 में खेला था। उस वक्त इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। तब से लेकर अब तक करीब छह महीने का वक्त गुजर गया है, लेकिन टीम इंडिया ने कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अब पूरा अगस्त का महीना खाली है। यानी टीम इंडिया करीब सात महीने बाद बिना किसी तैयारी के एशिया कप के लिए मैदान में उतर जाएगी।
टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को, 14 को होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप का आगाज तो 9 सितंबर से होगा, लेकिन भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलना है, जब यूएई से उसका आमना सामना होगा। इसके बाद होगा क्रिकेट की दुनिया का महामुकाबला जिसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहते हैं। ये मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम केवल एक ही मैच खेलकर सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर जाएगी। ये कतई अच्छे लक्षण नहीं हैं। ये बात सही है कि इसके बाद भी टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी, लेकिन याद रखना होगा कि कभी कभार कमजोर टीम भी भारी पड़ जाती है।
पाकिस्तानी टीम लगातार खेल रही है टी20 इंटरनेशनल मैच
जहां एक ओर टीम इंडिया बिना किसी विशेष तैयारी के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उतर जाएगी, वहीं पाकिस्तानी टीम भले कमजोर हो, लेकिन उसकी तैयारी अभी जारी है। अभी पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली है। इसके बाद जल्द ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच सीरीज खेली जाएगी। इससे पाकिस्तान की तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी। बीसीसीआई को ध्यान रखना होगा कि खिलाड़ियों का आराम तो ठीक है, लेकिन कहीं ये आराम भारी ना पड़ जाए। जिस टूर्नामेंट में कई टीमें मैदान पर उतरती हैं, वहां एक चूक ही भारी पड़ जाती है।