
Image Source : getty
इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर का पीछा कर रहे हैं। इसी में एक है टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट। रूट इसमें अभी तो सचिन से पीछे हैं, लेकिन जल्द ही इसमें भी आगे निकल सकते हैं।

Image Source : getty
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। अपने करियर में 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने 119 बार 50 प्लस रन की पारी खेली है। इसमें उनके नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने 15 हजार से अधिक रन टेस्ट में बनाने का काम किया है।

Image Source : getty
जो रूट की बात करें तो वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। अब तक 158 टेस्ट मैच खेलने वाले जो रूट ने 105 बार 50 प्लस रन की पारी खेली हैं। 13 हजार से अधिक रन बनाने वाले जो रूट के नाम 39 शतक और 66 अर्धशतक अब तक दर्ज हैं।

Image Source : getty
जैक कैलिस की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 166 टेस्ट मैच खेलकर 103 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है। कैलिस के भी नाम 13 हजार से अधिक रन हैं। उन्होंने टेस्ट में 45 शतक और 58 अर्धशतक अपने करियर के दौरान लगाए हैं।

Image Source : getty
रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 103 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है। अपने करियर में 168 टेस्ट खेलने वाले पोंटिंग ने भी 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक आए हैं।

Image Source : getty
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 टेस्ट खेलकर 99 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है। राहुल द्रविड़ ने भी 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।