
बाबर आजम और मोहम्मद यूसुफ
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 12 अगस्त को त्रिनिदाद के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों में से जो भी मैच जीतेगी। वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। तीसरे मैच में ही सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास पाकिस्तान के ही दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पीछे करने का सुनहरा मौका है।
बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 764 वनडे रन
बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अभी तक 12 मैचों में कुल 764 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा है। दूसरी तरफ मोहम्मद यूसुफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 778 रन बनाए हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में बाबर 15 रन और बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद यूसुफ को आसानी से पीछे कर देंगे।
दांव पर लगी वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में वापसी की और दमदार खेल दिखाया। वेस्टइंडीज ने दूसरा मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था। अब तीसरे मैच में जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह जरूरी है कि बाबर आजम के बल्ले से रन निकलें।
दूसरे वनडे में खाता नहीं खोल पाए थे बाबर
बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 47 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में तो वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। वह जेडन सील्स की गेंद को सही से समझ नहीं पाए और पवेलियन लौट गए थे।
यह भी पढ़ें:
SA vs AUS: साउथ अफ्रीका को तोड़ना होगा 16 साल पुराना मिथक, अब सिर्फ जीत से ही बनेगा काम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी भयंकर बेइज्जती, क्या रिजवान बचा पाएंगे!
