राहुल गांधी के खिलाफ बयान पड़ गया भारी, कांग्रेस के इस मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा


karnataka minister kn rajanna resigntion- India TV Hindi
Image Source : ANI
KN राजन्ना का इस्तीफा लिया गया।

कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने राहुल गांधी और पार्टी लाइन से अलग बयान दिया। राजन्ना ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में बनी थी। अब मंत्री केएन राजन्ना को ये बयान भारी पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर CM सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री KN राजन्ना का इस्तीफा ले लिया है।

राजन्ना ने क्या कहा था?

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने रविवार को तुमकुरु में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था- “ऐसा नहीं कहना चाहिए… वोटर लिस्ट कब बनी थी? यह वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में बनी। उस समय कोई क्यों नहीं बोला? आंखें क्यों बंद थीं? अगर मैं अब और बोलूंगा, तो हालात और बिगड़ जाएंगे। यह सच है कि भाजपा ने गलत काम किया है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन यह सब हमारी आंखों के सामने हुआ, यह भी सोचने वाली बात है। हमें भविष्य में और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा।”

राहुल गांधी बहुत नाराज हो गए थे- सूत्र

जानकारी के मुताबिक, आलाकमान के निर्देश पर CM सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री KN राजन्ना का इस्तीफा ले लिया है। CM के खास माने जाने वाले मंत्री K N राजन्ना के बयान से राहुल गांधी बहुत नाराज हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से CM को साफ निर्देश मिल गए थे कि राजन्ना को कैबिनेट से तुरंत ड्रॉप करना होगा।

इस्तीफे के लिए तैयार नहीं थे राजन्ना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजन्ना इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे लेकिन CM की तरफ से आज शाम तक की डेडलाइन दी गई और कहा गया कि अगर उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं दिया तो मजबूरी में उन्हें हटाना पड़ जायेगा। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पहले CM ने अलग से राजन्ना के साथ बैठक की जिसके बाद राजन्ना ने CM को अपना इस्तीफा सौंपा और CM ने उसे मंजूर कर लिया। आपको बता दें कि इससे पहले राजन्ना ने कहा था- “मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा और सफाई दूंगा।” हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद राजन्ना ने कर्नाटक मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- विपक्षी सांसदों के प्रोटेस्ट में शामिल हुए शशि थरूर, जानिए ‘चुनाव आयोग’ को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद?

SIR की लड़ाई… संसद से सड़क पर आई, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में आज INDIA ब्लॉक का प्रोटेस्ट मार्च

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *