
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उनकी कैरम बॉल को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। आईपीएल 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। अब अगला सीजन शुरू होने से पहले ही उन्होंने CSK की टीम से स्पष्टता मांगी है कि अगर वह उनके प्लान में फिट नहीं बैठते हैं, तो उन्हें टीम से रिलीज होने में कोई परेशानी नहीं है।
फ्रेंचाइजी बताए कि वह प्लेयर को रिटेन कर रहे या नहीं: अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब शो में कहा कि मैंने तीन साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। पहले साल के बाद मुझे CEO का एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि यह आपका प्रदर्शन है और हम आपसे यह चाहते हैं और हम आपका कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू कर रहे हैं। हर सीजन के बाद फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वह खिलाड़ी को बताए कि वे उसे रिटेन कर रहे हैं या रिलीज।
अश्विन ने आगे कहा कि यह मेरे या संजू सैमसन के खबरों के संबंध में है। जाहिर है हर खिलाड़ी स्पष्टता चाहता है, चाहे वह रिटेन होना चाहे या नहीं। मैंने बस स्पष्टता मांगी है। जो भी खबरें बाहर फैल रही हैं। वह प्लेयर्स की तरफ से नहीं आ रही हैं। संजू की खबर अफवाह या फ्रेंचाइजी की ओर से आ रही है। मुझे नहीं पता है कि यह खबर कौन बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को बता दिया है कि वह टीम से रिलीज होना चाहते हैं। लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
CSK ने अश्विन के लिए चुकाए थे 9.75 करोड़ रुपए
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। फिर उन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें 7 विकेट हासिल किए। 5 मैचों में वह प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे रहे। उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।
आईपीएल में चुके 187 विकेट
रविचंद्रन अश्विन साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम तरफ से खेला है। वह आईपीएल में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 221 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद यूसुफ भी हो जाएंगे पीछे, बाबर आजम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
साउथ अफ्रीका को तोड़ना होगा 16 साल पुराना मिथक, अब सिर्फ जीत से ही बनेगा काम