
रोस्टन चेज & शाई होप
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से ये मुकाबला 37-37 ओवर का हुआ। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। बाद में बारिश की वजह से इस टारगेट में बदलाव हुआ और विंडीज टीम को 35 ओवर में 181 का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को मेजबान टीम ने 33.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम छह साल के बाद वनडे में पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे 31 मई 2019 को वर्ल्ड कप के दौरान जीता था।
इस मैच में नहीं खुला बाबर आजम का खाता
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। 9वें ओवर में सैम अयूब के रूप में उन्हें पहला झटका लगा जब टीम का स्कोर 37 रन था। पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 88 पर 4 हो गया था।
बाबर आजम इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान 38 गेंदों पर 16 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। पाकिस्तान के पिछले मैच के हीरो हसन नवाज ने 30 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेल टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया। हुसैन तलत ने भी 31 रनों का योगदान दिया।
शेरफेन रदरफोर्ड और रोस्टन चेज ने विंडीज के लिए खेली मैच विनिंग पारी
पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद बारिश की वजह से कुछ देर तक खेल को रोकना पड़ा। DLS नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 का लक्ष्य मिला। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके टॉप 3 बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (1 रन), एविन लुईस (7 रन), केसी कार्टी (16 रन) जल्द ही पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला।
कप्तान शाई होप ने 32 रनों की पारी खेलकर विंडीज को मैच में बनाए रखा। उनके आउट होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 और रोस्टन चेज ने 49 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमें उस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
