
टिम डेविड
Tim David Record: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। मरारा में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले टिम डेविड इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भी 83 रनों की तूफानी पारी खेली।
टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड
83 रनों की पारी के दौरान टिम डेविड ने चार चौके और आठ छक्के लगाए। 52 गेंदों की इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.62 का रहा। इस दौरान वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। टिम डेविड ने ऐसा करके एक साथ चार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को पीछे छोड़ दिया है।
टिम डेविड ने एक साथ चार प्लेयर्स को छोड़ा पीछे
दरअसल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका था। डेविड वॉर्नर ने 2009 में मेलबर्न में 89 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। इसके बाद डेविड हसी ने जोहान्सबर्ग में 2009 में नाबाद 88 रनों में 6 छक्के लगाए थे। 2023 में मिचेल मार्श ने डरबन में 79 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। उस सीरीज में ट्रेविस हेड ने 91 रनों की पारी के दौरान छह छक्के लगाए थे। लेकिन अब टिम डेविड ने 8 सिक्स लगाकर इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत
मुकाबले की बात करें तो वहां ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। यह टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार 9वीं जीत है। टिम डेविड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें
रोहित और कोहली के भविष्य पर अब आया बड़ा बयान सामने, BCCI जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती फैसला
बाबर आजम के नहीं खत्म हो रहे बुरे दिन, वनडे में 719 दिनों बाद हुआ ऐसा
