
एडन माक्ररम
South Africa vs Australia T20I Series: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा। अब सीरीज बचाने के लिए अफ्रीकी टीम को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया का 16 साल से चला आ रहा जीत का सिलसिला
साउथ अफ्रीका टीम ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। उसके बाद से ही पिछले 16 सालों से अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या उससे ज्यादा मैचों की T20I सीरीज नहीं जीत पाई है। अब अगर वह जारी सीरीज में दूसरा टी20 मैच हार जाती है, तो सीरीज हार जाएगी। लेकिन अगर वह दूसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगी और फिर तीसरा T20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी। उसकी निगाहें 16 साल से चले रहे टी20 सीरीज ना जीतने के मिथक को तोड़ने पर होंगी।
ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 8 में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम पर भारी है।
पहले मैच में अफ्रीका के लिए रेयान रिकेल्टन ने लगाया था अर्धशतक
पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम रेयान रिकेल्टन की 71 रनों की दमदार पारी के बाद भी 161 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 52 गेंदों में 83 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके और 8 छक्के लगाए थे। उनकी वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही थी।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी भयंकर बेइज्जती, क्या रिजवान बचा पाएंगे!
सीरीज हार से बचने के लिए क्या बदलेगी पाकिस्तान की Playing 11? ये 2 प्लेयर्स हो सकते हैं बाहर