SIR की लड़ाई… संसद से सड़क पर आई, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में आज INDIA ब्लॉक का प्रोटेस्ट मार्च


India ब्लॉक के नेता- India TV Hindi
Image Source : PTI
India ब्लॉक के नेता

बिहार में SIR के मुद्दे पर जारी सियासी लड़ाई अब पूरी तरह दिल्ली शिफ्ट हो गई है। वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जारी सियासी लड़ाई आज से सड़कों पर शुरू होने जा रही है। आज सुबह इंडिया ब्लॉक के सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष के नेता प्रोटेस्ट मार्च निकालने जा रहे हैं। विपक्षी सांसद संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे। विपक्ष के इस मार्च में 300 सांसद शामिल होंगे। 

खरगे, अखिलेश यादव और अभिषेक बनर्जी भी होंगे शामिल

इस मार्च में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी  शामिल होंगे। इसके अलावा आरजेडी, डीएमके, लेफ्ट पार्टी समेत 25 से ज्यादा पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा के 300 सांसद शामिल होंगे। 

संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक जाएगा ये मार्च

कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, ‘विपक्षी सांसदों का प्रोटेस्ट मार्च सुबह साढ़े 11 बजे संसद भवन के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर तक जाएगा।’ विपक्षी सांसदों के इस मार्च को लेकर बीजेपी भी हमलावर है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी केवल सियासी स्टंटबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के लोगों का हक बांग्लादेशियों को देना चाहते हैं।  

SIR पर राहुल गांधी को मिला अखिलेश का साथ

SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी को सबसे बड़ा साथ समाजवादी पार्टी का मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह 2027 का विधानसभा चुनाव है। जहां विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट रिवीजन करा सकता है, जिसका डर अभी से समाजवादी पार्टी में दिखने लगा है।

चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप

बता दें कि इंडिया ब्लॉक बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहा है। वहीं, बीजेपी और एनडीए की पार्टियां SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग के साथ खड़ी हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *