
टिम डेविड और कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 53 रनों से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 218 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 165 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीकी टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका का कमाल
53 रनों से मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल कर दिया है। T20I क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफ्रीका ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I मैच 21 रनों से अपने नाम किया था। अब अफ्रीकी टीम अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुकी है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने जरूर अर्धशतक लगाया और 24 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के लगाए। लेकिन उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। ओपनिंग करने उतरे मिचेल मार्श 22 रन ही बना पाए और उनका विकेट कॉर्बिन वॉश ने लिया। ग्लेन मैक्सवेल से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 26 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 165 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका और कॉर्बिन वॉश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। कगिसो रबाडा, एडन माक्ररम, लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट चटकाया। इन बॉलर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाया शतक
साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 218 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में ही शतक लगाया था और मैच में कुल 125 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बहुत ही महंगे साबित हुए और अच्छा नहीं कर पाए। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन के साथ हो गया खेल, ट्रेविस हेड के साथ पहली बार हुआ ऐसा
100+ रनों की साझेदारी, अफ्रीका का ऐतिहासिक कीर्तिमान; घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुए बेदम