
केके मेनन ने कांग्रेस के वीडियो पर दी सफाई।
कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सभी दावों को खारिज कर दिया है और राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी अब भी अपने आरोप लगा रही है और सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर वीडियो जारी कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भारत के प्रसिद्ध एक्टर केके मेनन भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के इस वीडियो पर केके मेनन ने कमेंट किया है और खुद को इस मामले से अलग कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
दरअसल, कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत केके मेनन की सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में उनके किरदार हिम्मत सिंह से हो रही है। वीडियो में केके मेनन कह रहे हैं- ‘‘रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है?’’ इसके बाद एक अन्य शख्स लोगों से आवाज उठाने और कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान में भाग लेने का निवेदन करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का कैप्शन है- “Himmat Singh कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ!”
केके मेनन ने क्या कहा?
कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर केके मेनन ने कमेंट किया और बताया कि उन्होंने इसमें एक्टिंग नहीं की है बल्कि ये क्लिप ‘स्पेशल ऑप्स’ के लिए शूट किए गए एक एड वीडियो का हिस्सा है। केके मेनन ने लिखा- ‘‘कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे ‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना किसी अनुमति के एडिट और इस्तेमाल किया गया गया है।’’
केके मेनन ने नकारा कांग्रेस का दावा।