
कुली
रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान से सजी ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह एक तमिल फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में डब करके दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। साथ ही यह अपनी कास्ट की वजह से भी काफी चर्चा में है और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी। ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग देख उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमा लेगी।
कुली की एडवांस बुकिंग के पहले दिन हुई धांसू कमाई
फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है और सैकनिल्क के अनुसार, इसने भारत में पहले दिन 20.6 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के बिना) कमा लिए हैं। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ इसकी कमाई 27.15 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी। खैर, फिल्म रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी हैं, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि एडवांस बुकिंग के दौरान, ‘कुली’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। वहीं, विदेशों में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। खासकर नोर्थ अमेरिका में फिल्म की धड़ल्ले से टिकटें बिर रही हैं। फिल्म ने अब तक विदेशों में लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
कुली ने अमेरिका में रचा इतिहास
सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘कुली’ ने उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर प्री-सेल में 20 लाख डॉलर से ज्यादा कमाने वाली पहली तमिल फिल्म है। उन्होंने लिखा, ‘#कुली वररान सोलिको! #कुली उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर प्री-सेल में 20 लाख डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली तमिल फिल्म है। #कुली दुनिया भर में 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।’ ‘कुली’ ने रिलीज से दो दिन पहले 20 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई करके तमिल फिल्मों के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रजनीकांत की ‘कबाली’ (2016), जिसने 19 लाख डॉलर कमाए थे। अभी तक प्रीमियर प्री-सेल्स में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब ‘कुली’ ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, इस लिस्ट में विजय की ‘लियो’ (2023) दूसरे, ‘द गोएट’ (2024) तीसरे और ‘पीएस1’ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ‘जेलर’ (2023) पांचवें स्थान पर है।
कुली की कास्ट बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम
रजनीकांत के अलावा ‘कुली’ में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान भी हैं। ‘कुली’ का बजट 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही अपने बजट को आसानी से पार कर जाएगी। हालांकि, यह समीक्षाओं और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है कि ‘कुली’ फ्लॉप होगी या हिट।