कौन हैं बिहार की मिंता देवी? जिनकी तस्वीर लगी टी-शर्ट पहनकर विपक्षी नेताओं ने किया प्रदर्शन


Who is Minta Devi 124 years old VOTER- India TV Hindi
Image Source : PTI
मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट में विपक्षी नेता।

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और आर. सुधा को चुनाव आयोग की मतदाता सूची में कथित तौर पर 124 वर्षीय मतदाता के रूप में सूचीबद्ध मिंता देवी के नाम वाली टी-शर्ट पहने देखा गया। यह घटना मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में संसद के मानसून सत्र के दौरान कथित चुनाव धोखाधड़ी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दों पर इंडिया ब्लॉक के सदस्यों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई।

कौन हैं मिंता देवी-क्या है पूरा मामला?

मिंता देवी सीवान के अरजानीपुर गांव के रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी हैं, जिनकी उम्र 35 साल है। बिहार के सीवान की रहने वाली महिला वोटर मिंता देवी की उम्र वोटर ड्राफ्ट मे 124 साल बताई गयी है। विपक्ष के नेताओं जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मिंता देवी के मामले को लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला. दिल्ली में संसद के बाहर प्रियंका गांधी से लेकर विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने उनके नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया. 

वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया जन्म

35 साल की मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताने पर वो और उनका परिवार परेशान हैं। दरअसल, मिंता देवी की डेट ऑफ बर्थ 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है, और इस तरह वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है। मिंता देवी सीवान के अरजानीपुर गांव के रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी हैं, जिनकी उम्र 35 साल है। मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 मे 526 वें नंबर पर उनका नाम है। साथ ही मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

पूरे मामले पर चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में यह जानकारी दी गई है कि उक्त गलती को लेकर मिंता देवी से संपर्क किया गया है, उन्होने ऑनलाइन आवेदन भरा था, अशुद्धि की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है और उनकी तरफ से आवेदन ले लिया गया है.  वहीं मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह ने कहा, ‘ये सरासर BLO की गलती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने ऐसा क्या किया कि एक्टर केके मेनन को देनी पड़ी सफाई? जानें पूरा मामला

‘देश सुरक्षित हाथों में…’, दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे ‘फैजल’ ने पीएम मोदी की तारीफों के बाधें पुल

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *