
डॉक्टर से इलाज कराता हुआ युवक
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कुत्ता पालना एक शख्स को महंगा पड़ गया है। पालतू कुत्ते ने डांटने पर मालिक पर हमला कर दिया और उसके एक कान को काटकर अलग कर दिया है। खून से लथपथ कुत्ता मालिक ने कटे हुए कान को लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा। घटना नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले की है। डॉक्टरों की टीम पीड़ित का इलाज करते हुए कटे हुए कान को जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
डांट लगाने पर कुत्ते ने कान काटकर किया अलग
परिवार वालों का कहना है कि संदीप कुमार को कुत्तों से बहुत ही प्यार था और उसे पालने का बचपन से शौक था। डॉगी को लाकर बड़े ही प्यार दुलार के साथ पालने लगा। सोमवार की देर शाम डॉगी छत पर चढ़कर कूदने लगा। मालिक संदीप कुमार ने डॉगी को डांट लगाई तो नाराज हो गया और उछल कर हमला कर दिया।
युवक सदर अस्पताल में भर्ती
सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंचे संदीप कुमार के कहना था कि डॉगी ने पहले हाथ में काटने की कोशिश की लेकिन हाथ को जब हटा लिया, तब उसने कान को पकड़ लिया और उसे काट कर अलग कर दिया। खून गिरते देख परिवार के लोगों ने आनन-फानन में संदीप को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ दानिश अहमद ने बताया कि स्थिति अभी सामान्य है।
कटे काट को जोड़ने की कोशिश
कान के कुछ नस को नुकसान पहुंचाया गया है। कटे हुए कान को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। कुत्ता काटने के बाद दी जाने वाली सभी तरह के ट्रीटमेंट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शौक पालने से बचना चाहिए, जो खुद या परिवार के सदस्यों के लिए घातक बन सकता है। यह घटना डॉगी को पालने वाले लोगों के लिए बड़ी सबक भी है।
रिपोर्ट- अयाज अहमद, गोपालगंज