
नाजिमा का निधन
1960 और 70 के दशक में कई नायकों और नायिकाओं की आदर्श बहन और सबसे अच्छी दोस्त की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नाजिमा का निधन हो गया। उन्होंने सोमवार, 11 अगस्त को 77 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि, अभी तक देवदास अभिनेत्री के मौत की वजह समाने नहीं आई है। वह अपने दो बेटों के साथ दादर में रहती थीं। 25 मार्च, 1948 को नासिक में मेहरुन्निसा के रूप में जन्मीं नाजिमा एक ऐसे परिवार से थीं जो सिनेमा से गहराई से जुड़ा था। उनकी मौसी हुस्न बानो की शादी फिल्म निर्माता अस्पी ईरानी से हुई थी। नाजिमा के निधन की खबर को उनके कजिन जरीन बाबू ने कंफर्म किया है। उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘हिंदी सिनेमा की ‘रेजिडेंट सिस्टर’ के रूप में याद की जाने वाली अभिनेत्री नाजिमा के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। अपनी गर्मजोशी भरी स्क्रीन उपस्थिति और भावपूर्ण अभिनय से, उन्होंने 1960 और 70 के दशक की अनगिनत फिल्मों में जान फूंक दी, जिनमें आरजू (1965), बेईमान (1972), प्रेम नगर (1974) और अनुराग (1972) शामिल हैं।’
बहन और दोस्त के किरदार से एक्ट्रेस ने बनाई थी पहचान
अभिनेत्री नाजिमा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार बेबी चंद के रूप में फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ से की थी, जिसमें उन्होंने दो बहनों में सबसे बड़ी बहन की भूमिका निभाई थी। जिसे रिक्शावाला बलराज साहनी स्कूल ले जाता था। उन्हें बिमल रॉय की खोज कहा जाता है। नाजिमा ने ‘देवदास’ में छोटी पारो की सहपाठी और फिर ‘बिराज बहू’ में अभि भट्टाचार्य की बहन की भूमिका निभाई थी। नाजिमा को राज कपूर द्वारा निर्मित बच्चों की फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में भी देखा गया था। बाद में उन्होंने संजीव कुमार के साथ ‘निशान’ (है तबस्सुम तेरा) और ‘राजा और रंक’ (ओ फिरकी वाली और संग बसंती) में भी नजर आई थी।
नाजिमा ने राजेश खन्ना संग भी किया काम
दुनिया को अलविदा कह चुकी अभिनेत्री नाजिमा ‘अभिनेत्री’, ‘मनचली’, ‘प्रेम नगर’, ‘अनुराग’, ‘बेईमान’, ‘डोली’ और ‘आरजू’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती थी। फिल्मी दुनिया के लोग और उनके प्रशंसक उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि नाजिमा ने बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ‘डोली’ और ‘औरत’ में काम किया है। वहीं, उन्होंने ‘आए दिन बहार के’ में आशा पारेख की बहन की भूमिका निभाई। उन्होंने ‘अभिनेत्री’ में हेमा मालिनी की दोस्त और ‘मनचली’ में लीना चंदावरकर के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
