
रैली में नारे लगाता छात्र
इस बार देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित होते है। कई जगहों पर छात्रों द्वारा रैलियां भी निकाली जाती है। छात्र इस दिन पूरे जोश में रहते है। अगर उन्हें उस दिन बॉर्डर पर कोई खड़ा भी कर दे तो वे बेहिचक देश की रक्षा के लिए सरहद पर खड़े हो जाएंगे। इसी जोश के साथ एक देशभक्त का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
शख्स ने पूछा – क्यों मनाया जाता है 15 अगस्त?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉलेज के छात्र स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकाले हुए है। इस दौरान सभी छात्र जोर-जोर से नारे भी लगा रहे हैं। तभी वहां एक शख्स उस छात्र के पास पहुंचता है और उससे कुछ सवाल करता है, जिसका जवाब छात्र कुछ ऐसे देता है कि सुनने वालों का दिमाग ही चकरा जाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स उस छात्र से उसका नाम पूछता है? जिसके जवाब में वह बताता है कि उसका नाम किशन चौधरी है। फिर शख्स उस छात्र से पूछता है कि आप किस स्कूल में पढ़ते हैं। तब वह छात्र बताता है कि वह राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ता है। इसके बाद शख्स पूछता है असली सवाल जिसका जवाब वह छात्र ऐसा देता है जिसकी उम्मीद भी उस शख्स को नहीं थी।
सवाल पर छात्र का जवाब
दरअसल, शख्स छात्र से पूछता है कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है? इसके जवाब में छात्र कहता है कि, “क्योंकि इस दिन हमारा देश शहीद हुआ था।” अब छात्र के इस जवाब को सुनकर किसी का भी दिमाग हैंग कर जाएगा। देशभक्ति के रंग में डूबे इस छात्र का वीडियो जिसने भी देखा उसकी हंसी रोके नहीं रुकी। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adultsociety नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आ चुके हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लगता है देश भक्ति करते-करते भाई का दिमाग हैंग कर गया है।” दूसरे ने लिखा, “तुम तो गुलाम ही ठीक थे।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
पास जाकर फोटो क्लिक कर रहा था शख्स, गुस्साए हाथी ने दौड़ाकर रौंदा, Video देख निकल जाएगी आपकी चीख