‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस एक्ट्रेस ने 6 साल बाद कहा अलविदा, निभाई थी ये अहम भूमिका


Niyati Joshi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NIYATIJOSHIOFFICIAL
नियति जोशी

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ सबसे लंबे समय से चल रहा शो है। इसे 2009 से ही पसंद किया जा रहा है। अब तक हम इसमें चार पीढ़ियों की कहानियां देख चुके हैं और हर कहानी बेहद खूबसूरत रही है। फिलहाल, अभिरा और अरमान की चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। हाल ही में शो में सात साल का लीप आया था और कई नए कलाकारों की एंट्री हुई थी, वहीं कुछ ने शो छोड़ दिया था। सलोनी संधू और गर्विता साधवानी के बाद नियति जोशी ने भी शो छोड़ दिया है। नियति जोशी ने लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर राजन शाही के शो से बाहर होने की पुष्टि की।

नियति जोशी ने छोड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है

नियति जो पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में स्वर्णा का किरदार निभाती थीं। उन्होंने अभी तक इस शो को छोड़ने का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस शो के साथ अपने 6 साल लंबे जुड़ाव के दौरान बनी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगी। उन्होंने लिखा, ‘कहते हैं कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार स्वर्णा को छह शानदार सालों के बाद अनगिनत यादों के साथलभावभीनी विदाई देने का समय आ गया है। खूबसूरत दोस्ती और इससे मुझे जो सम्मान और प्रशंसा मिली, वो जिंदगी भर याद रहेगी। डीकेपी हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा। किसी ऐसी चीज को अलविदा कहना आसान नहीं जो मेरे दिल के करीब था। ये रिश्ता क्या कहलाता है से मेरा ऐसा ही नाता है… मुझे इस शो की बहुत याद आएगी।’

Niyati Joshi

Image Source : INSTAGRAM/@NIYATIJOSHIOFFICIAL

नियति जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा।

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने मांगा काम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस नियति ने राजन शाही और शो की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘इन शानदार पलों के लिए मैं आप सभी की हमेशा आभारी रहूंगी। मेरे किरदार के प्रति अपार प्रेम दिखाने वाले सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ साथ ही नियति ने यह भी बता दिया है कि वह अब नए मौके की तलाश में हैं और उन्होंने कास्टिंग निर्देशकों से आग्रह किया कि वे उनसे काम के लिए संपर्क करें। उन्होंने अंत में कहा, ‘जैसे ही मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं, मैं एक बार फिर से कुछ अलग महसूस कर रही हूं, सीखने और कुछ नया करने के लिए उत्सुक हूं।’

ये है टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो

2009 से प्रसारित हो रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी धारावाहिक में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में इसमें करण मेहरा, हिना खान, प्रणाली राठौड़, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और हर्षद चोपड़ा जैसे सितारे शामिल हुए हैं। अब चौथे सीजन में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। राहुल शर्मा भी इस शो को जल्द ही छोड़ने वाले हैं जो अंशुमान की भूमिका निभा रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *