
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर एटम बम की धमकी दी। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल ने कहा कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अगर भारत ने सिंधु नदी पर डैम बनाए तो मिसाइल भेज कर ‘फारिग़ कर देंगे’। जब जनरल साहब को ये याद आया कि भारत की फौज ने थोड़े दिन पहले उनकी कितनी पिटाई की थी तो जनरल मुनीर ने कहा कि अगर भारत के साथ जंग में पाकिस्तान कमजोर पड़ता है, तो पाकिस्तान अकेला नहीं मरेगा, ‘आधी दुनिया को साथ में लेकर मरेगा’।
भारत ने पाकिस्तान को फिर याद दिलाया कि अब एटम बम के ब्लैकमेल से कुछ नहीं होगा। अब कोई गड़बड़ी हुई पाकिस्तान को फिर घर में घुस कर मारा जाएगा। पाकिस्तान का कोई कोना नहीं है, जो हमारी सेना की पहुंच से बाहर हो।
विदेश मंत्रालय ने दुनिया के तमाम मुल्कों से कहा कि पाकिस्तान में परमाणु बम आतंकवादियों के हाथ में है, दुनिया इस बात पर गंभीरता से विचार करे कि पाकिस्तान के परमाणु बम कितने सुरक्षित हैं? जिस पाकिस्तान में सरकार और फौज पूरी तरह आतंकवादियों के साथ हो, उस देश के एटमी हथियार क्या पूरी दुनिया के लिए खतरा नहीं हैं? जनरल मुनीर की एटम बम की धमकी का मतलब क्या है? सिंधु जल संधि स्थगित होने से जनरल क्यों बेचैन है?
दिलचस्प बात ये है कि इसी तकरीर में जनरल मुनीर ने अपने मुल्क को पत्थरों से लदा एक खटारा ट्रक और भारत को एक चमचमाती मर्सिडीज कार बताया और डींग हांकी कि अगर इन दोनों के बीच टक्कर होती है तो किसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा।
आसिम मुनीर अपने बयान को लेकर चौतरफा घिर गये हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा है कि मुनीर के बयान को पढ़ कर लगता है मानो “वो सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन हों।” उन्होंने कहा कि जब मुनीर अमेरिका में खड़े होकर दुनिया को इस तरह की धमकी दे रहे थे तो उन्हें उसी वक्त अमेरिका से बाहर निकाल देना चाहिए था।
अब पाकिस्तान के लोग भी पूछ रहे हैं कि “फेल्ड फील्ड मार्शल” ऐसी बहकी बहकी बातें क्यों कर रहे हैं? अमेरिका इस बयान पर खामोश क्यों है? हमारे विदेश मंत्रालय ने जनरल मुनीर को उनकी औक़ात के हिसाब से जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जनरल मुनीर के बयान के बाद दुनिया को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार कितने सुरक्षित हैं, पाकिस्तान के एटमी हथियारों का command and control बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वो तुरंत पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर ध्यान दे क्योंकि ये परमाणु हथियार किसी भी वक्त आतंकवादियों के हाथ में जाने का खतरा है, पाकिस्तान की फौज दहशतगर्दों से मिली हुई है।
हैरानी की बात तो ये है कि इस बार आसिम मुनीर ने ये बयान पाकिस्तान में नहीं बल्कि अमेरिका की धरती से दिया है। आसिम मुनीर, दो महीने के भीतर दूसरी बार अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। वहां अमेरिकी सेना के आला अधिकारियों और जनरलों से मुलाकात की। मुनीर ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल डैन केन से मुलाक़ात की। मुनीर, अमेरिकी फौज की सेंट्रल कमान के जनरल माइकल कुरीला के रिटायरमेंट के समारोह में शामिल हुए। रिटायरमेंट फंक्शन में शामिल होने के बाद आसिम मुनीर ने Tampa शहर के ग्रैंड हयाट होटल में पाकिस्तानी मूल के लोगों से मुलाक़ात की। इस मीटिंग में जो लोग शामिल हुए उनके मोबाइल फ़ोन, कैमरा और दूसरे गैजेट्स बाहर रखवा दिए गए थे, किसी को कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन इस प्रोग्राम में शामिल होने वालों ने बाद में बताया कि आसिम मुनीर ने भारत को एटम बम की धमकी दी थी।
मज़े की बात ये है कि पाकिस्तान में विपक्ष के नेताओं ने मुनीर के बयान का विरोध किया। जेल में कैद इमरान खान के पूर्व सलाहकार शहबाज़ गिल ने कहा कि उनके आर्मी चीफ ने बेहद ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान दिया है, अब दुनिया इसका नोटिस लेगी और पाकिस्तान के एटमी हथियारों को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश करेगी। आसिम मुनीर जिस तरह की बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं, वो उनका कसूर नहीं है। कसूर तो उनका है जिन्होंने “Failed Field Marshal” को White House में lunch कराया था।
आसिम मुनीर जिस तरह से आधी दुनिया को उड़ाने की धमकी दे रहे हैं, वो उनका कसूर नहीं है। कसूर तो उनका है जिन्होंने दूसरी बार आतंकवाद के आका को अमेरिका बुलाया और अमेरिकी सेना के अधिकारियों के साथ बिठाया। कसूर पिटे हुए मुनीर का नहीं है। कसूर तो पाकिस्तान की थकी हुई सरकार का है जिसने जंग हारने वाले जनरल को Field Marshal बनाया। अगर आसिम मुनीर का दिमाग खराब हुआ तो कसूर उसका नहीं है, कसूर उस system का है जिसने उसे आतंकवाद की factory का मालिक बनाया। गुनहगार तो वो मुल्क भी हैं जिन्होंने पाकिस्तान को IMF से लोन दिलवाया। मुनीर की दहशतगर्दी के लिए फंड का इंतजाम करवाया।
आसिम मुनीर से निपटना तो भारत जानता है। अभी दो दिन पहले ही हमारे Air force Chief ने बताया कि पाकिस्तान को कहां-कहां मारा, कितना मारा, 6 air craft तबाह किए। Air defense system बर्बाद किया, Air force station उड़ा दिए। भारत को पाकिस्तान के nuclear blackmail का भी कोई डर नहीं है क्योंकि Air force Chief और Army Chief दोनों कह चुके हैं कि भारत की missiles की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने पर है। समस्या तो उन मुल्कों से है जिन्होंने पाकिस्तान को हथियार दिए, real-time intelligence दी और पाकिस्तान को अपने हथियारों का testing ground बनाया।
इसीलिए मुनीर की हिम्मत इतनी बढ़ी। लेकिन भारत की नीति साफ है। भारत की फौज तैयार है। इस बार मुनीर और उसकी फौज ने कोई हरकत की, तो पाकिस्तान को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 11 अगस्त, 2025 का पूरा एपिसोड